बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित सांसद कार्यालय में शनिवार को सांसद विद्युत वरण महतो के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जनता दरबार में सांसद विद्युत वरण महतो ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. ग्रामीणों ने सांसद को प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, चिकित्सा, बिजली व पानी से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. सांसद ने ग्रामीणों का बेटा और भाई बनकर उनकी सेवा करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का वे निदान करने का पूरे प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि सांसद कार्यालय खुलने का यही उद्देश्य है कि ग्रामीणों से सीधा संवाद किया जा सके तथा लोगों की समस्याएं निदान हो सके. उन्होंने क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है कि सांसद कार्यालय में उन्हें समस्याओं की जानकारी दें. उन्होंने कार्यालय में चल रही जनतादरवार से ही कई समस्याओं का निदान किया. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र, सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि, ज्योत्स्ना मयी बेरा, आसुतोष मिश्रा, चुनु महाली, दिलीप साव, बाबलु साउ, गुबरू वाहन घोष, संजय प्रहराज, चीकू गोस्वामी, डोली मुर्मू, तपन पैरा, जसवंत महतो आदि उपस्थित थे.
