Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ब्रह्मकुमारी केंद्र जादूगोड़ा में मनाया गया जन्माष्टमी उत्सव, चैतन्य झांकियों का हुआ प्रदर्शन

जादूगोड़ा : ब्रह्मकुमारी जादूगोड़ा केंद्र में धूमधाम से जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया . इस मौके पर केंद्र के भाई -बहनों के बच्चों ने कृष्ण -राधा , कृष्ण जन्म जैसी मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन कर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया .

कार्यक्रम की शुरुआत रेखा माझी एवं सरोज देवी के स्वागत वंदन से हुई. इसके बाद जमशेदपुर केंद्र की संचालक संजू बहन को फूलों का ताज पहनाकर शिवानी बहन एवं अलका बहन ने सम्मानित किया.

इस मौके पर उपस्थित ब्रह्मकुमारी केंद्र जादूगोड़ा के सदस्यों को संबोधित करते हुए संजू बहन ने कहा की भगवान् श्री कृष्ण का धरती पर आगमन हमे कठिनाईयों से लड़ने की प्रेरणा देता है. उनके जन्म की घटना हमे ये सीख देती है की परेशानियों का अँधेरा चाहे कितना भी घना हो उसका अंत होता है. संघर्ष करते रहना और उसी के बीच अपनी राह खोज लेना ही भगवान् श्री कृष्ण के आदर्श हैं. निष्काम भक्ति ही मुक्ति का मार्ग है ये बात हमे भगवत गीता में सीखने को मिलती है. निष्काम प्रेम का अर्थ है बिना किसी अपेक्षा से मानव मात्र की  सेवा करते जाना.

इसके बाद अंजू बहन ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको की तालियां बटोरी. देर रात तक चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई तरह की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गयी .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!