चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर में विगत रात धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया. जन्माष्टमी पूजा करने मंदिर में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कोलकाता के कलाकार शिवम पसारी और अंजली लोधा ने श्याम तेरी तस्वीर जब से घर में लगाई है.. उस दिन से ही सारी खुशियां घर में आई है…, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है…, मेरा एक साथी है बड़ा ही भोला भाला है, मिले न इस जग सा ये जग से निराला है… जब जब ये दिल उदास होता है, मेरा मुरली वाला मेरे साथ होता है…, सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालो के घर में श्याम आता है… समेत अन्य भजनों से मंदिर परिसर गूंज उठा. भजनों पर पुरुष और महिला श्रोता जमकर थिरके. कोलकाता शहर से आए प्रसिद्ध कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. इस मौके पर मंदिर कमेटी के वासुदेव रुंगटा, संजय कुमार लोधा, दीपक कुमार झुनझुनवाला, सुभाष लोधा, शंकर लाल रुंगटा, विनोद लोधा, विजय लोधा समेत सैकड़ों पुरुष और महिला श्रद्धालु उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल