जमशेदपुर : झारखण्ड उदय का दुर्गोत्सव सम्मान 2023 के सफल आयोजन को लेकर द लिटिल एंजेल स्कूल घाटशिला में रविवार शाम एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति की ओर से अमित सेन ने की इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गात्सव सम्मान 2023 का आयोजन किया जाएगा इस वर्ष भी पंडाल प्रतिमा प्रकाश सज्जा , वातावरण के चार अलग-अलग वर्गों में विभिन्न निर्णायक मंडली सदस्यों के क्षेत्र से सर्वश्रेष्ठ पांच पूजा पंडालो को को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही सभी दुर्गा पूजा समितियां को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया जाएगा इसके लिए दुर्गा पूजा के दिन यानी महासप्तमी की शाम चार वर्गों में कल 12 निर्णायक मंडली सदस्य घाटशिला मऊ भंडार सुरदा केंदाडीह मुसाबनी डुमरिया के साथ-साथ जादूगोड़ा धालभूमगढ़ के साथ-साथ दामपाड़ा के पूजा पंडालो का निरीक्षण करेंगे उनके प्राप्त अंकों के आधार पर ही निर्णायक मंडली सदस्यों के क्षेत्र से प्रत्येक पांच सर्वश्रेष्ठ पूजा समितियां को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से डीके कुइला वर्षा पांडे नरेंद्र सिन्हा देवराज मुखर्जी, ए० के० दत्ता रवि प्रकाश सिंह अनूप पटनायक उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल