बहरागोड़ा : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति द्वारा बहरागोड़ा विधानसभा के बैनर तले मगंलवार को चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत मालकुंडी पंचायत के जामडोल गांव में स्थित स्टार्क रिज पेपर मिल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का शुरूआत किया गया. इस दौरान धरना में मांग करते हुए कहा कि फैक्ट्री से निकलती हानिकारक धुआं से हो रहे वायु प्रदूषण पर प्रतिबंध लगाया जाय, डीप बोरिंग से पानी निकालने के बजाए फैक्ट्री में गंदी पानी का उपयोग किया जाय, फैक्ट्री से निकलती कैमिकल युक्त पानी को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाय, राशयनिक पानी को लेयर में पुश करना बंद करो, आरटीआई से मांगी गई सूचना 48 घंटे में उपलब्ध कराई जाय. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगो को पूरी नहीं की जाति है तब तक अनिस्चित कालीन धरना जारी रहेगी. इस मौके पर श्याम चरण मुर्मू, अशोक महतो, कमल महतो, कलन महतो, शंखदीप महतो, परिमल महतो, सुफल महतो, ज्योर्तिमय महतो, राजू महतो, वैद्यनाथ नायक, मंनोरंजन महतो, सीमांत नायक, अनूप महतो, संजय महतो, राजकुमार महतो, सनातन महतो, गुना महतो, सालखू हेंब्रम, राजेश्वर सरदार, पवन सिंह, लखन महतो आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल