डुमरी उप चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत पर चाकुलिया में झामुमो ने मनाया जश्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित पुराना बाजार बिरसा चौक में शुक्रवार को विधायक समीर मोहंती ने इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी की जीत पर जश्न मनाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़कर और एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी. इस अवसर पर विधायक समीर मोहंती ने कहा कि डुमरी उपचुनाव की जीत ने हेमंत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगाया है. यह जीत डूमरी के जनता की जीत है. विधायक ने कहा की इस जीत से यह पता चलता है कि सरकार के कार्य प्रणाली से लोग खुश है. इस मौके पर नगर अध्यक्ष मो गुलाब, असगर हुसैन, राम बास्के, गौतम दास, अनिल मिश्रा, राजा बारीक, पतित दास, राकेश मोहंती, देवाशीष दास, विजय मिश्रा, बापी नंदी, सुमित दास, मोहन माईती, प्रणव बेरा, सुजीत दास, माधव सिंह, पुलक रंजन महापात्र, लोकनाथ मोहंती, जयदेव दास, चंदन दास, रसीद खान, विशाल बारीक, तापस दास, बिकास दास, गणेश दत्त, मिथुन कर आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें