चाकुलिया डाकबंगला में झामुमो की बैठक संपन्न 12 सितम्बर को मनाया जायगा सबुआ हंसदा का शहादत दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित डाकबंगला परिसर में झामुमो प्रखंड कमेटी की एक बैठक रविवार को सचिव बलराम महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती शामिल हुए. बैठक में जामुआ पंचायत स्थित केरूकोचा हाट मैदान में अगामी 12 सितंबर को शहीद साबुआ हांसदा का शहादत दिवस मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान  विधायक समीर मोहंती ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से शहीद साबुआ हांसदा का शहादत दिवस मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन समेत जिला के सभी विधानसभा के विधायक और वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे. विधायक ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों के साथ कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं. इस मौके पर घनश्याम महतो, शिवचरण हांसदा, श्याम मांडी, राजा बारिक, साहेबराम मांडी, मो गुलाब, बाबूलाल मांडी, डोमन माझी, महेश्वर मल्लिक, कोकिल माइति, शिवानंद नायेक, मदन हेम्ब्रम, निर्मल महतो, राजा राम गोप, अमर हांसदा, चित्त मुंडा, जगदीश गोप, गणेश मुर्मू आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें