चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के बेंद पंचायत स्थित झरिया गांव में कुड़मी युवा संघर्ष मंच द्वारा कुड़मी समाज का एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल कुड़मी समाज के स्टेट प्रेसिडेंट राजेश महतो तथा उनके सभी साथी उपस्थित थे. इस दौरान सभी आंदोलनकारियों को गाजे बाजे के साथ गांव में स्वागत किया गया. इस सभा में उन सभी बंगाल से आगत आंदोलनकारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस सभा में कुड़मी युवा संघर्ष मंच के सभी सदस्यों ने यह प्रतीज्ञा लिया की बंगाल की भांति झारखंड में भी कुड़मी आंदोलन को तेज करेंगे और आने वाले समय में इस आंदोलन को रांची तक पहुंचने का काम करेंग. इस मौके पर विनोद बिहारी महतो, चैतन महतो, पंकज कुमार महतो, नरेन्द्र नाथ महतो, सुनील कुमार महतो, गिरीश महतो, बासुदेव महतो, मणिलाल महतो, मिहिर महतो, मलय महतो, असित महतो, सिंहराय महतो, शंखदीप महतो, जयदेव महतो, विक्रम महतो, सुब्रता महतो, शुभदीप महतो, ज्योर्तिमय महतो, जमीनी महतो, इंद्रजीत महतो, उमाशंकर महतो, जयदेव महतो, भक्ति महतो, सुभेंदु महतो, गौरांग महतो, मनोज महतो आदि उपस्थित थे.
