बहरागोड़ा : ओडिशा के मयूरभंज जिला में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक दिवसीय हड़ताल किया है. इस हड़ताल से बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र से जामसोला गेट तक लगभग 10 किलोमीटर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. रात्रि 12:00 बजे से बंद समर्थकों ने जामशोला पुल के ऊपर आकर एनएच 49 को अवरुद्ध कर दिया है. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. जानकारी के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा ने वृद्धा पेंशन में बढ़ोत्तरी, आसाम में आदिवासियों के ऊपर हो रहे हिंसा के लिए राष्ट्रपति शासन की मांग, संताली भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने, सरना धर्म कोड लागू करने, जाहेर गाढ़ की घेराबंदी करने जैसे पंद्रह मुद्दों को लेकर यह हड़ताल किया है. बंद के प्रभाव से दूरगामी वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही झारखंड से पश्चिम बंगाल गोपीबल्लवपुर तथा उड़ीसा के विभिन्न जगह जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल