Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मारवाड़ी समाज ने निकाली स्वर्णरेखा नदी मानगो से साकची शिव मंदिर तक भव्य कांवर यात्रा 1000 कांवरियों ने किया बाबा का जलाभिषेक शामिल हुए सांसद

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा संयुक्त तत्वाधान में हर-हर महादेव भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 1000 कावड़ियों ने संकल्प के साथ भाग लिया, जो स्वर्णरेखा नदी मानगो से जल उठाकर पुराने कोर्ट से बंगाल क्लब, साकची बड़ा गोलचक्कर, बसंत सिनेमा होते हुए 2.5 किलोमीटर की यात्रा तय कर श्री श्री साकची शिव मंदिर में जलाभिषेक के साथ संपन्न हुआ।

कावड़ यात्रा में छोटे बच्चों सहित महिलाएं एवं पुरुष भक्तों ने बोलबम बोलबम के जयकारों के साथ पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। कांवड़ यात्रा में रथ पर सवार शिव परिवार की झांकी एवं काली मां, राधा कृष्ण, भूत प्रेत की झांकी, द्वादश ज्योतिलिंग से सजी हुई कावड़ आकर्षण का केंद्र बनी रही, जिसे देखने के लिए यात्रा के रूट में सड़क के दोनों ओर जगह-जगह महिलाओं, पुरुषों व बच्चों की भीड़ लगी रही। जगह- जगह कांवड़ यात्रा में मौजूद शिवभक्तों पर इत्र एवं पुष्पों की वर्षा की गई। साकची शिव मंदिर पहुँचने पर सभी भक्तों ने कतारबद्ध होकर शिवलिंग पर जलार्पण किया एवं महाआरती के पश्चात सभी ने प्रसाद के रूप में फलाहार लिया।

इस कावड़ यात्रा में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए और कावड़ियों को संबोधित करते हुए शिव की महिमा एवं कावड़ यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे आयोजन से लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता आती  हैं। उन्होंने बताया मारवाड़ी समाज हमेशा धर्म के कामों में आगे रहता है और मारवाड़ी समाज के साथ हमेशा खड़े रहेंगें। जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने बताया कि ये कांवड़ यात्रा भक्ति के साथ-साथ मारवाड़ी समाज की एकता का परिचय भी है। उन्होंने बताया कि वे समाज के पैसे से ऐसे कार्यक्रम करेंगें जो समाज में एक संदेश भी दे और मानव जाति पर भगवान शिव के आशीर्वाद की प्राथना की। कार्यक्रम को सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सुरभि शाखा की अध्यक्षा निशा सिंघल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सीए विवेक चौधरी ने और धन्यवाद ज्ञापन जिला कोषाध्यक्ष मोहित शाह ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण, सुरभि शाखा की सचिव कविता अग्रवाल एवं सदस्यगण, श्री श्री साकची शिव मंदिर कमिटी, टाटानगर बासुकीनाथ काँवरिया मंडली(DDM) के सुरेश हरनाथक एवं सदस्यगण, मारवाड़ी सम्मेलन के विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण, पुरुषोत्तम देबुका, मनोज कांवटिया, नागरिक सुरक्षा की टीम एवं जिला प्रशाशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कावड़ यात्रा में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष उमेश शाह, आलोक चौधरी, अरुण बाकरेवाल, विजय खेमका, भोला चौधरी, प्रमोद सरायवाला, विनोद सिंह, सुशील अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, सुभाष शाह, अशोक अग्रवाल (श्री जवेलर्स), बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, कमल लड्ढा, लाला जोशी, मनोज अग्रवाल(ASL), पवन अग्रवाल पप्पी, विजय अग्रवाल, बिनोद शाह, अंकुश जवानपुरिया, लाला मूनका, प्रमोद अग्रवाल, सुशील रामरायका, महावीर अग्रवाल, सीताराम देबुका, संजय शर्मा, लाला गड़वाल, रतन सहरिया, ललित डांगा, मालीराम अग्रवाल, बिमल रिंगसिया, रवि दुबे, बजरंग अग्रवाल(रेखा बुटीक), नीतेश धूत, सीए विनीत मित्तल, सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल, आशीष खन्ना, कमल सिंघल, सीए अंकित कुमार अग्रवाल, गिरधारी खेमका, कमल चौधरी, बबलू अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संजय मूनका, गौरव जवानपुरिया, तुषार जिंदल, पवन खेमका, बिनोद डंगबाजिया,आनंद चौधरी, अमन नरेडी, ममता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, संजना अग्रवाल, बिंदिया नरेडी, कविता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, उषा चौधरी, सुमन झाझरिया, खुशबू कांवटिया, रश्मि झाझरिया आदि भारी संख्या में मारवाड़ी समाज के सदस्यों ने भागीदारी दर्ज कराई।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!