Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया में विधायक कार्यालय हुई बैठक 12 सितंबर को मनाया जायगा शहीद साबुआ हांसदा का शहादत दिवस

चाकुलिया : चाकुलिया विधायक कार्यालय में शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष धनंजय करुणामय की अध्यक्षता में झामुमो कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में केरूकोचा हाट मैदान में आगामी 12 सितंबर को शहीद साबुआ हांसदा के शहादत दिवस समारोह को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विधायक समीर महंती ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहादत दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सीएम हेमंत सोरेन और विशिष्ट अतिथि मंत्री चंपई सोरेन समेत पार्टी के अन्य विधायक और जिला के सभी नेता उपस्थित रहेंगे. पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण प्रतिभाओं का विकास करने के लिए वे जल्द ही फुटबॉल और तिरंदाज अकादमी शुरू करेंगे. अकादमी में 10 वर्ष के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. शनिवार और रविवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा. कार्यकर्ता पंचायत वार सूची बनाएं और सूची से प्रशिक्षण के लिए बच्चों का चयन करें. उन्होंने कहा कि स्कील डेपलापमेंट के लिए टाटा स्टील से बात हुई है. मौके पर मुखिया शिवचरण हांसदा, बलराम महतो, समीर दास, श्याम मांडी, बयाल किस्कू, डोमन मांडी, राधानाथ मुर्मू, सुनील हेम्ब्रम, राकेश महंती, साधन नायेक, गोबिंद हेम्ब्रम, कालीदास हेम्ब्रम, मंगल हांसदा, सावना मार्डी, मदन हेम्ब्रम, नव मुर्मू, विजय गोस्वामी, राजा बारिक, अक्षय नायेक, लोकनाथ महंती, धीरेन महतो, संजय बेरा, बबलू हेम्ब्रम, मिथुन कर समेत अन्य उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!