चाकुलिया : वन सुरक्षा समिति व जोहार भारत फाउंडेशन की बैठक संपन्न 10 सितम्बर को सुनसुनिया जंगल में मनाया जायगा रक्षाबंधन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित वन सुरक्षा समिति और जोहर भारत फाउंडेशन के सलाहकार शंभू नाथ मल्लिक के आवास में मंगलवार को पद्मश्री जमुना टुडू की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई. उक्त बैठक में पद्मश्री जमुना टुडू ने बताया की 10 सितंबर रविवार समय 10:30 बजे भालूकबिंदा के सुनसुनिया जंगल में रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर के उपयुक्त एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी जमशेदपुर और उप विकास आयुक्त रहेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई. उसी दिन बन सुरक्षा में लगे विशेष कार्य के लिए अध्यक्ष को सम्मानित की जाएगी. इस मौके पर राजीव महापात्र, साधन मल्लिक, चंडी मुंडा, सचिन पाल, फकीर मुंडा, मनी हांसदा, पप्पू दास, सुमित्रा महतो, अंजू महतो, शेफाली सबर, फूलकुमारी सोरेन, चायना महतो, कनकलता महतो आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें