चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शिल्पी महल सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की एक बैठक मनिन्द्र नाथ पालित की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती शामिल हुए. बैठक में विगत वर्ष पूजा की समीक्षा की गयी और आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया. बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया. इस दौरान सर्व सम्मति से अध्यक्ष के रूप में प्रिय गोपाल मंडल उर्फ बुलबुल को बनाया गया. उपाध्यक्ष सरोज जाना, सुजित कुमार, प्रणव पाईकीरा, सचिव राकेश महंती, सह सचिव विश्वजीत भोल, प्रोसेनजीत घाटवारी, पवन शर्मा, चंदन घोष, गौतम शर्मा, कोषाध्यक्ष हार्दिक यादव, दीप चक्रवर्ती को चुना गया. सलाहकार कमेटी में अभय महंती, मनिन्द्र नाथ पालित, पशुपतिनाथ बांसुरी, अनुप महंती, पुलक रंजन महापात्र, प्रणव बेरा, विशाल लोधा, श्रीनाथ मुर्मू, अमित राय, अक्षय महंती, रविन्द्र नाथ विश्वास, संतोष घोष, चित्तरंजन घोष. मनिन्द्र नाथ पाल, संजय लोधा, विशाल लोधा, जयपद पाईकीरा, शभूनाथ मल्लिक, तपन पानी, कनक कुमार, राजा बारिक, चंदन दास, देवाशीष दास, आशीष ज्योति, मधुसुधन दास, चिंटू सांतरा, बबलू दत्ता, हरीश टांक, राजन सिंह, कौशिक मंडल, बंटी कटारी, बापी पोलाई समेत 25 कार्यकारिणी सदस्य को चुन लिया गया. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर और भव्य पूजा पंडाल निर्माण कर पूजा अर्चना किया जाएगा. साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जाएगी. इस बैठक का संचालन पुलक रंजन महापात्र ने किया.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल