Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी एसोसिएशन के सदस्य मिले विधायक समीर से समस्याओं से करवाया अवगत

झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले रविवार को आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की बेहद जयाज मांग एवं केंद्र संचालन करने में असमर्थ होने की मांग को लेकर विधायक समीर मोहंती से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी पूर्वी सिंहभूम जिला के सेविका सहायिकाओं झारखण्ड आंगनबाड़ी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले विभिन्न मांगो को लेकर वर्षो से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे है. आंगनबाड़ी केंद्र को 6 महीना से चावल नही मिला है. केंद्र में कोई भी बच्चा बांचित न हो इसके लिए पोषाहार की राशि अग्रिम देने की मांग कीबकाया मानदेय एवं पोषाहार राशि अविलंब भूगतान किया जाय. चावल फरवरी 2023 तक ही मिला है, चावल उपलब्ध कराया जाय. रसोई गैस सिलिंडर भरने की राशि एवं सभी केन्द्रों को सिलिंडर उपलब्ध कराया जाया. ऑनलाइन कार्य संपादन करने हेतु मोबाइल रिचार्ज का राशि भुगतान किया जाय. सीबीई का राशि भुगतान किया जाय. रिटायरमेंट बेनीफिट दिया जाय. जिले में सभी सविकाओं को साइकिल की राशि नहीं मिला उसे अविलम्ब भुगतान किया जाय. 18 माह मार्च 2011 एवं माह मार्च 2012 का पोषाहार राशि अविलम्ब भुगतान किया जाये. इस मौके पर पुष्पा महतो, जोशना महतो, अर्चना दास, मीरा दास, चांदमणि मांडी, सुकुरमानि मांडी, आशिमा गोराई, नागी सोरेन आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!