चाईबासा :-पश्चिमी सिंहभूम भाजपा जिला युवा मोर्चा के पहल पर आज राज्य सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आज चाईबासा के ताम्बो चौक से उपायुक्त कार्यालय तक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया, इस मे शामिल भाजपाइयों के द्वारा राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई, पार्टी नेताओं के द्वारा खाश कर झारखण्ड परीक्षा विधेयक 2023 को लेकर जमकर विरोध दर्ज किया गया, जिसमे इस विधेयक के तहत लागु कानून को जनमानस एवं वेरोजगार युवाओं के लिए घातक बताया गया,
झारखण्ड परीक्षा विधेयक 2023 के इन बिन्दुओं पर भाजपाइयों का विरोध
1 भर्ती परीक्षाओं पर सवाल उठाने वाले अभ्यर्थियों पर लगेंगे 10 साल
तक प्रतिबंध ।
2. किसी भी अधिकारी को किसी भवन, स्थान, जलयान, वायुयान या यान में जहां उन्हें संदेह होगा वो प्रवेश और तलाशी ले सकते हैं!
3.किसी दरवाजे, बॉक्स, लॉकर, सेफ, अलमारी या गोदाम का जहां चाबियां उपलब्ध नहीं होगी इन शक्तियों का प्रयोग करते हुए ताला तोड़ सकते हैं
4. इस कानून में यह प्रावधान लाया जा रहा है कि किसी भी ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने के लिए किसी प्रारंभिक जांच की आवश्यकता नहीं होगी ।
5. बिना जांच किसी को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
6.एक बार झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधायक 2023 लागू हो जाए तो कोई भी परीक्षार्थी सरकार के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा सकेगा ।
भारतीय जनता पार्टी की माने तो इस काले कानून का विरोध करती है यह छात्रों को जेल भेजने के लिए लाया गया है उनकी उनका कैरियर तबाह कर देगा भ्रष्ट एवं बेईमान अफसर घटिया कानून की आड़ में राजनीतिक तूल की तरह इस्तेमाल होकर बदले की भावना से किसी के घर में घुस आएंगे और किसी को भी उठा कर जेल भेज देंगे । चाईबासा मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश पूरी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन झा, प्रताप कटियार, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, मनोज लियांगी, मनोज अज़ाद अशोक सारंगी के साथ काफी संख्या मे कॉलेज के क्षात्र उपस्थित रहे!