घाटशिला अनुमंडल अस्पताल परिसर में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मानसिक चिकित्सक डॉ दीपक गिरी ने करीब 110 मानसिक रोगियों जिनमे नए और पुराने दोनों रोगी शामिल थे की स्वास्थ्य जांच की तथा उन्हें आवश्यक औषधियां भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई. इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ शंकर टुडू भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ शंकर टुडू ने बताया की राष्ट्रिय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रत्येक महीने के चौथे मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल में तनाव मुक्त शिविर का आयोजन किया जाता है. इस शिविर में मानसिक रोगों से ग्रस्त व्यक्ति की नि:शुल्क चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा मुफ्त की जाती है तथा उन्हें परामर्श भी दिया जाता है.साथ ही आवश्यकता पड़ने पर दवाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाती हैं.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल