जमशेदपुर : कदमा में एलाइड दुर्गापूजा की बेदी को टाटा स्टील यूआइएसएल द्वारा तोड़ने के बाद मचे बवाल के बाद पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता, कहा यहीं होगी दुर्गा पूजा,निजी खर्चे से करेंगे वेदी का निर्माण

जमशेदपुर : जमशेदपुर में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर सभी पूजा समितियां जोर शोर से जुट गयी हैं. पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा सिमिति और जिला प्रशासन के संयुक्त सामंजस्य से इस बार पूजा समारोह को हर साल की तरह इस साल भी शांतिपूर्ण और निर्विवाद तरीके से संपन्न करवाने का प्रयास चल रहा है. इसी बीच टाटा कम्पनी यूआईएसएल के लैंड डिपार्टमेंट द्वारा कदमा थाना क्षेत्र में स्थित एलाइड दुर्गा पूजा समिति, N1 टाइप की पूजा वेदी को बिना किसी पूर्व सूचना के जेसीबी लगा कर तोड़ दिया गया. इस बात की सूचना जैसे ही पूजा कमिटी के सदस्यों को मिली वे लोग और कुछ हिंदूवादी संगठनो के लोग पूजा स्थल पर जुट गए और टाटा स्टील की इस कारवाई का पुरोजर विरोध शुरू कर दिया. जिसके बाद माहौल गरमा गया. इसी बीच पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी लोगों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया.

इधर इस घटना की सूचना किसी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को दे दी. इसके बाद तुरंत मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे और कम्पनी के अधिकारीयों को फटकारना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने कम्पनी द्वारा बनवाई जा रही दीवार को ध्वस्त करवा कर स्वयं नारियल फोड़ कर टूटे हुए पूजा वेदी की पूजा -अर्चना शुरू कर दी. उन्होंने कम्पनी के अधिकारीयों से कहा की विगत 90 सालों से दुर्गा पूजा यहीं होती आ रही है और यहीं होगी. कम्पनी इस मामले में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप कर हिन्दू आस्था से खिलवाड़ करने का काम नहीं करे. उन्होंने कहा की इस पूरे मामले से कम्पनी के उच्च अधिकारीयों को अवगत करवाया जायगा. मंत्री ने टूटे हुए पूजा वेदी की मरम्मत निजी खर्चे से करवाने की बात भी कही.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!