जुगसलाई : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 3 बड़े नालों के निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति तथा आवंटन उपलब्ध कराने के संबंध में एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से विधायक ने कहा की जुगसलाई नगर परिषद द्वारा तीन बड़े नालों का प्राक्कलन मेरे निर्देश के आलोक में तैयार कर उसे संबंधित विभाग को अग्रसारित किया गया है . परंतु नगर परिषद के पास उक्त नालों के निर्माण के लिए राशि अनुपलब्धता के कारण अपनी असमर्थता व्यक्त की गई है. उक्त नालों के निर्माण के अभाव में हमेशा क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति बनी रहती है साथ-साथ बरसात के दिनों में पानी घरों में घुस जाता है, जिससे तरह-तरह की बीमारियां फैलने की भी आशंका हमेशा बनी रहती है. इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए यथाशीघ्र उसकी प्रशासनिक स्वीकृति के साथ-साथ आवंटन उपलब्धता हेतु अपने स्तर से आदेश देने की कृपा की जाए.
इस विषय पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत तेजाब नाला में सफीगंज मोहल्ला से परशुराम सिंह के घर के पास वाले पुलिया तक, स्टेशन रोड में छप्पन भोग मोड से ऋषि भवन एवं नया बाजार होते हुए तेजाब नाला तक और नया बाजार बोरा पटट्टी पुलिया से डी.बी रोड पुलिया होते हुए दिनेश अग्रवाल के घर तक आरसीसी पक्का नाले के निर्माण की स्वीकृति देने हेतु मांग पत्र सौंपा है. विधायक ने और कहा कि क्षेत्र के लोगों को बरसात के समय काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है लोगों के घरों में पानी घुस जाता है जिस से निजात दिलाने के लिए इन नालों के निर्माण की आवश्यकता है..