जमशेदपुर : डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की भारी जीत पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि कई वर्षों से जगन्नाथ दा ने डुमरी की सेवा एक पुत्र की तरह की है कोरोना काल में भी वह अपनी जान की परवाह किए बिना जनता के लिए दिन-रात खड़े रहे उनकी सेवा में लगे रहे थे. जनता ने चुनाव में उनकी पत्नी बेबी देवी को भारी मतों से विजयी बनाकर अपना आशीर्वाद जगन्नाथ दा और उनके परिवार को दिया है. आजसू के द्वारा बहाए गए पैसे के मुकाबले जगन्नाथ दा के द्वारा बहाये गये पसीने पर जनता ने भरोसा किया. साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा जो विकास कार्य तेजी से पुरे राज्य भर में किया जा रहे हैं उस पर भी अपना भरोसा डुमरी की जनता ने जताया है. इस जीत के लिए मैं डुमरी की जनता का आभार और धन्यवाद प्रकट करता हूं.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल