जमशेदपुर : लोक आस्था का महा पर्व छठ के अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी ने आज जुगसलाई नगरपरिषद क्षेत्र अन्तर्गत आर पी पटेल हाई स्कूल प्रांगण स्थित मनोकामना छठ घाट, जमशेदपुर प्रखंड के राहरगोड़ा शिव काली मंदिर परिसर में बन रहे छठ घाट, जमशेदपुर प्रखंड गदरा स्थित विश्वकर्मा मैदान में बन रहे छठ घाट और जमशेदपुर प्रखंड गदड़ा राधा कृष्ण मंदिर परिसर में बन रहे छठ घाट का निरीक्षण किया। व्रत के दौरान व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर के भी विधायक ने वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को कुछ दिशा निर्देश दिये और साफ सफाई का भी पूरा ख्याल रखने को कहा.. मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह भी उपस्थित थे.
![](http://jharkhandjagran.in/wp-content/uploads/2025/01/20250123_134922_copy_4608x2593-300x169.jpg)