जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत हितकु पंचायत के गोड़ाडीह ग्राम में जाहेरस्थान घेराबंदी निर्माण कार्य का शिलान्यास झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिन्दी ने किया। इसका निर्माण 59 लाख रुपए की राशि से होगा। शिलान्यास करने पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विधायक का स्वागत किया गया। विधायक ने कहा कि जाहिरा स्थल गांव की एक धार्मिक स्थल है। प्राकृतिक से जुड़े व गांव की सुख शांति समृद्धि के लिए पूजा पाठ किया जाता है। मौके पर पूर्वी सिंहभूम मुखिया संघ ज़िला अध्यक्ष पलटन मुर्मू, झामुमो वरिष्ठ नेता रोड़िया सोरेन, पंचायत समिति सदस्य दीपु सिंह, ग्राम प्रधान मनसा सिंह, लाया मंगल सिंह, संजय दास, जगन दास, लक्खी कर्मकार, बुधन सिंह, रामदास मुर्मू, सोनाराम टूडु, उकिल सिंह, बिरु भूमिज, जलनधर सिंह, मदन दास, दुलाल सिंह, जित्सन सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल