जमशेदपुर : ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर में भव्य जुलूस निकाला गया. जुगसलाई और साकची के जुलुस और सेवा शिविर में जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी एवं झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान शामिल हुए और समाज के लोगों से गले मिलकर ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी.इस दौरान जुलूस में हजारों लोग शामिल थे l मौके पर विधायक ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने हमेशा एकता, शांति, भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम दिया है। ईद मिलादुन्नबी पर हमारे शहर और इस देश दुनिया में अमन चैन शांति सौहार्द बना रहे। हर पर्व मिल बांट कर इसी तरह भाईचारे के साथ मनाया जाए l मौके पर वाजिद भाई,नौशाद भाई आदि मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे.
