जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड बड़ा गदड़ा स्थित ग्राम प्रधान सुकलाल हेमब्रम के निवास स्थान पर श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा के लिए पूजा पंडाल बनाने का काम शुरू किया गया. जिसमें जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए और भूमि पूजन कर पंडाल निर्माण कार्य शुरू करवाया। सुकलाल हेमब्रम के पूर्वजों के समय से यह पूजा करते आ रहे हैं.विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि यहां कई पीढियां से दुर्गापूजा का आयोजन श्रद्धा भाव से किया जाता है। मौके पर बिस्वजीत भगत, बिरजु पात्रो, जेना जामुदा, विकाश स्वर्णकार, मनोज यादव, राकेश सिंह, दिनेश गिरी, सरिता बारदा, लक्ष्मी बारदा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल