जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए कहा की वर्ष 2008 में पटमदा प्रखण्ड से बनाये गए बोड़ाम प्रखण्ड विगत् 15 वर्ष हो गये है । चिरुडीह में वर्ष – 2011 में 07 लाख की लागत से 250 मैट्रिक टन, वर्ष – 2018 में 95 लाख की लागत से 1000 मैट्रिक टन और बोड़ाम प्रखण्ड मुख्यालय चुनीडीह में वर्ष – 2017 में 40 लाख की लागत से 500 मैट्रिक टन क्षमता के खाद्य आपूर्ति गोदाम का निर्माण किया गया है, परन्तु आज तक बोड्राम प्रखण्ड के 48 जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है और न ही संबंधित विभाग को हस्तगत् कराया गया है । इससे जनवितरण प्रणाली दुकानदारों एवं मिड-डे-मिल के शिक्षकों को अनाज उठाव 15 कि०मी० दूर पटमदा प्रखण्ड में अवस्थित खाद्य गोदाम से करना पड़ता है, जिस कारण उन्हें काफी परेशानियाँ होती है । विधायक ने लोकहित में यथाशीघ्र बोड़ाम में खाद्य आपूर्ति गोदाम को चालु कराने हेतु सरकार से माँग की है l
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल