जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के परसुडीह अंतर्गत मखदुमपुर फाटक के समीप कचरे का ढेर लगा हुआ है आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी वहां पहुंचे. विधायक ने स्थानीय नागरिकों से विचार- विमर्श किया जिसपर लोगों ने इस स्थान पर पार्क निर्माण करवाने की बात रखी। विधायक ने संज्ञान में लेकर दुर्गा पूजा के बाद अपने विधायक निधि से पार्क निर्माण का कार्य शुरू करवाने की बात कही l विधायक ने कहा कि कचरे के ढेर की वजह से यहां आस-पास रहने वाले लोगों और हर रोज आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है इसलिए इस स्थान पर विधायक निधि से शहीद खुदीराम बोस के नाम पर पार्क का निर्माण होगा इसके बाद स्थानीय लोगों को इस जगह का लाभ मिलेगा। लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों लगवाई जाएंगी और सुविधाजनक बनाया जाएगा l इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, झामुमो नेता मिथुन चक्रवर्ती, सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक मानिक मल्लिक, मनोहर हुसैन, मनोज नाहा, जितेंद्र सिंह, मुखिया कालीदास टूडु, मुखिया अरुणा एक्का, मो चिद्दु, शिबू ओझा, जितेंद्र पांडे आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल