जादूगोड़ा : झारखण्ड सरकार की आम लोगों के बीच सरकारी विभागों को जिम्मेदार बनाने का कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मुर्गाघुटू पंचायत भवन परिसर में किया गया. इस कार्यक्रम में सभी सरकारी विभागों के स्टाल लगा कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारियां दी गयी. इसके साथ ही उनकी समस्याओं का तत्काल निष्पादन भी किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायतिय राज विभाग के सभापति सह घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने अधिकारीयों के साथ दीप प्रज्वालित करके किया.
सबसे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे विधायक का गुलदस्ता भेंट करके विशेष पदाधिकारी के रूप में उपस्थित डीटीओ धनंजय , मुसाबनी के अंचलाधिकारी विजय कुमार महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा,मुर्गाघुटू पंचायत के मुखिया मुचीराम हंसदा, पंसस प्रियंका देवी एवं रोआम के ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो स्वागत आदि ने स्वागत किया.
इसके बाद मंच पर पहुंचे विधायक ने सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर दीप प्रज्वालित करके कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामदास सोरेन ने कहा की मौजूदा झारखण्ड सरकार आम लोगों की समस्याओं के प्रति गंभीर है. यही कारण है की आज सरकारी अधिकारी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आपके दरवाज़े पर पहुँच रहे हैं. इस राज्य में कोई सावित्रीबाई फुले का नाम तक नहीं जानता था मगर हेमन्त सरकार ने उनके नाम पर योजना चला कर कमज़ोर तबके के मेघावी छात्राओं को शिक्षित करने के लिए सहायता उपलब्ध करवाने का काम किया है. इसके साथ ही झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड सोसाइटी के माध्यम से गाँव की काम करने वाली महिलाओं को आसानी से ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस वर्ष करीब 20 करोड़ रुपया गाँव की कमज़ोर तबके की महिला स्वयं सहायता समूहों को उपलब्ध करवाने की सरकार की योजना है. ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर होकर काम कर सकें. इसके अलावा चिकत्सा के क्षेत्र में भी सरकार जमशेदपुर में रिम्स के स्तर का एक 500 बेड का अस्पताल बनाने जा रही है. जिसमे विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ आम जनता के लिए उपलब्ध होंगी.
उन्होंने कहा की ये कार्यक्रम आज के लिए ही सीमित नहीं है आपलोग यहाँ आवेदन दें और उसकी प्रति अपने पास रखें.यदि एक सप्ताह के अन्दर उसपर कारवाई नहीं होती है तो मुझसे संपर्क करें आपकी समस्याओं का समाधान मेरी जिम्मेदारी है.
डीटीओ धनंजय ने कहा की पिछले शिविरों में आम जनता के साथ सीधे जुड़ना हुआ है. उन सभी लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए. काम करने के तरीको में और भी उत्कृष्टता लाई जा रही है ताकि आम जनता को ऐसे आयोजनों का सीधा -सीधा लाभ मिल सके.
सीओ विजय कुमार महतो ने कहा की अब आम लोगों को कार्यालयों का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है. जिस प्रकार आम लोग यहाँ पदाधिकारियों से सीधे -सीधे रूबरू होते हैं वैसे ही कार्यालय में भी आकार सीधे उनसे मिलकर अपनी बात रख सकते हैं. जनता की समस्याओं का हर संभव समाधान किया जायगा. कार्यक्रम को बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा पूर्व जिला परिषद् बाघराय मार्डी ने भी संबोधित किया.
विधायक ने अधिकारीयों संग स्वयं सहायता महिला समूहों को किया 19 लाख का ऋण वितरित, 81 बच्चियों को दिया गया साइकिल क्रय के लिए चेक
इस मौके पर विधायक रामदास सोरेन ने जय गुरु आजीविका सखी मंडल को 3 लाख ,सृजन महिला समिति को 3 लाख,माँ सिद्धेश्वरी महिला समिति को 3 लाख एवं राधा कृष्णन महिला समिति को को 10 लाख कुल 19 लाख रुपयों का ऋण स्वीकृति का पत्र प्रदान किया. ये सभी ऋण बैंक ऑफ़ इंडिया मेचुआ शाखा द्वारा प्रदान किये गए हैं. इसके अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोआम की 81 छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए 4500 रुपयों का चेक प्रदान किया गया. इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. विशेष पदाधिकारी सह डीटीओ बीडीओ, मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. लाभुको के बीच सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना सोबरन धोती-लुंगी साड़ी योजना, , जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, कंबल, आदि का वितरण किया गया.
पंचायत स्तरीय शिविर में सेवा का गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं यथा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा समाजिक सुरक्षा योजनाओं, सर्वजन पेंशन, इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराने, लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन करने, भूमिमापी के लंबित मामलों का निष्पादन एवं निर्वादित मामलों में लगान रसीद निर्गत करने संबंधी आवेदन लिया गया. साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं पंपलेट का वितरण कर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.
इस मौके पर दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की मुखिया मंजरी बांद्रा स्वास्थ्य विभाग से डॉ विवेक मिश्रा, फार्मासिस्ट,शत्रुघ्न साहू, दीपक कुमार मंडल राजू बेरा जे एस एल पी एस से, सुनीता महतो,प्रियंका एकता मिंज, कमलिनी देवी , प्रखंड कार्यालय से प्रकाश कुमार , बीपी आर ओ संपत भुइयां, पंचायत सचिव श्रीपति महतो , कान्हू राम हंसदा,फागु राम मार्डी पशु चिकित्सा पदाधिकारी दीपक महतो,कनीय अभियंता, संदीप हेम्ब्रम, अंचल निरीक्षक कन्हाई लाल हंसदा,मृत्युंजय कुमार सिन्हा, ईश्वर महाली,राजेश श्रीवास्तव,मोहम्मद जुनैद,मोहम्मद असलम,देवव्रत दास,असित पातर,जगदीश गोराई,प्रेमलता पडुआ,गौतम मणि, वनपाल अरुण कुमार कर , विद्युत् विभाग के प्रतिनिधि, कृषि विभाग के प्रतिनिधि उप मुखिया राम नगीना सिंह , ग्राम प्रधान बलराम मार्डी,सुनील टुडू, जगदीश गोप,छुटु सेन सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे .