Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

राशन वितरण में अव्यवस्था को लेकर विधायक रामदास सोरेन संजीव सरदार और मंगल कालिंदी ने की उपायुक्त से मुलाकात की

पोटका : पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी प्रखंडों में जन वितरण प्रणाली दुकानों से राशन वितरण में अव्यवस्था को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में पोटका विधायक संजीव सरदार एवं जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मिले .इस दौरान विधायको ने उपायुक्त से जन वितरण प्रणाली के दुकानों से कार्डधारियों को अगस्त एवं सितंबर माह के खाद्दान्न में की जा रही कटौती पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूरे मामले की जानकारी लेते हुए इसमें सुधार का निर्देश दिया गया .

उपायुक्त ने खाद्यान्न कटौती के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कोविड के दौरान दिए जा रहे प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना का बैकलॉग चावल के एक साल का समायोजन अगस्त और सितंबर माह के चावल में कर दिया गया है जिससे कि जविप्र दुकानदारों के आवंटन में भारी कटौती हो गई है जिसके कारण जविप्र दुकानदारों के समक्ष अनाज वितरण की समस्या उत्पन्न हो गई है .उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित कर वास्तविक स्थिति की जानकारी दी जाएगी जिससे कि अनाज वितरण को लेकर वस्तुस्थिति की जानकारी निगरानी समिति के सदस्य ग्रामीणों को दे .बैठक में विधायकों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को मिलने वाले कमीशन भत्ता के लंबे समय से नही मिलने की जानकारी भी उपायुक्त को दी जिस पर उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही जविप्र दुकानदारों को कमीशन भत्ता का भुगतान किया जाएगा .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!