चाकुलिया प्रखंड के सोनाहाटू में विधायक समीर महंती ने की कार्यकर्ताओं संग बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के सोनाहाटू पंचायत स्थित चातराडोबा गांव में  विधायक समीर कुमार मोहंती ने अपना कार्यकर्ता के साथ बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर और सुख दुःख का जानकारी ली. इस दौरान विधायक ने कहा की वे हर समस्याओं पर तत्पर है. ग्रामीणों की हर समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख धनंजय करुणामय, बबलू हेंब्रम, मिथुन कर, खोगेन नायक, रथु नायक, दुर्गा नायक, तारक नायक, मिहिर नायक, हरी नायक, गुरा महतो, कालीपद कपाट, देवा नायक आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें