चाकुलिया : जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित विद्युत महप्रबंधक जमशेदपुर के कार्यालय में विभाग के अन्य सभी पदाधिकारियों के साथ महप्रबंधक श्रवण कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इस बैठक में विधायक समीर मोहंती शामिल हुए. विधायक ने विगत कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर बहरागोड़ा प्रखण्ड के जगन्नाथपुर में पावर ग्रिड निर्माण एवं मानुषमुड़िया में पावर सबस्टेशन निर्माण कराने की पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मांग की थी. इसको लेकर महाप्रबंधक से इसका वर्तमान अपडेट लिया गया. जिस पर विधायक को बताया गया कि जल्द ही जगन्नाथपुर पावर ग्रिड एवं मानुषमुड़िया पावर सब स्टेशन का कार्य प्रारंभ करने का आधिकारिक पत्र विभाग को प्राप्त हो जाएगा. साथ ही विधायक समीर मोहंती ने बहरागोड़ा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां बांस को विद्युत पोल के रूप में उपयोग में लाया जा रहा है. उन्हें अविलंब हटाकर 100 पीस पक्का पिलर उपलब्ध कराने की विभाग से मांग की है. पूरे बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में 25 केवी के जितने भी ट्रांसफार्मर लगे हैं. उन्हें अविलंब बदलने और विशेष कर और क्षेत्र में अत्यधिक विद्युत कटौती को कम करने की विद्युत विभाग के महाप्रबंधक से बात की जिस पर विभाग द्वारा आश्वस्त किया गया है कि अगले 48 घंटे में विद्युत आपूर्ति और बेहतर सामान्य करने की प्रयास की जा रही है.
