चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के जोरडीहा गांव में माल, मल्ल क्षत्रीय जाति (माल समाज) के सचिन नायक के अध्यक्षता में बैठक किया गया. इस बैठक के बतोर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने कहा की हर समाज में विकाश कार्य के लिए तत्पर है. विधायक ने कहा कि माल, मल्ल क्षत्रिय जाति को एससी मे शामिल करने के लिए पुन राज्य सरकार से अनुशंसा के साथ केंद्र सरकार को पत्र लिखने काम करेंगे. 1964 के सेटलमेंट के अधिकांश माल जाति को मल्लक्षत्रिय जाति में परिबर्ती किया जाए और माल जाति के हर गांव के मुख्य विभिन्न समस्याओं पर अवगत हुए. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस मौके पर माल समाज के सदस्य विजय नायक, शिवानंद नायक, विश्वनाथ नायक, तपन नायक, सब्बासाची नायक, भूपति नायक, सुधीर नायक, सुभाष नायक, हराधन नायक, हरो नायक, तपन नायक, मंटू नायक, कृष्णा नायक, तुषार नायक, बबलू नायक, पुलकेश नायक आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल