Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पोटका प्रखंड के कुलडिहा गाँव में सांसद विद्युत् वरन महतो व विधायक संजीव सरदार ने संयुक्त रूप से 300 करोड़ की पेयजल योजना का किया शिलान्यास

जमशेदपुर : केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त सहभागिता के तहत पोटका प्रखंड के 30 पंचायत के  222 गांव के 35 हज़ार घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने के उद्देश्य से पोटका प्रखंड अंतर्गत कुलडीहा में जमशेदपुर के सांसद विद्युत् बरन महतो एवं पोटका के विधायक संजीव सरदार ने विधिवत रूप से भूमि खंडन करके तथा नारियल फोड़कर भूमि पूजन कर परियोजना की शुरुआत की.

इस अवसर पर सांसद विद्युत वितरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल पहुंचे इसको लेकर पूरे देश में शुद्ध पेयजल को लेकर योजना चलाई जा रही है.

इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पोटका के ग्रामीणों द्वारा पेयजल आपूर्ति की मांग उठाई जाती थी. उन्होंने कहा इस योजना से पूरे प्रखंड की पेयजल समस्या को समाधान करने का प्रयास किया गया है. कुलडीहा स्वर्णरेखा नदी से पाइपलाइन के माध्यम से पूरे प्रखंड में जलापूर्ति की जायेगी.

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि जसवंत महतो, मनोहर मुंडा, पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, आंदोलनकारी बबलू चौधरी, सुनील महतो, विद्यासागर दास, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, हितेश भगत, भुवनेश्वर सरदार ,चक्रधर महतो, उपेंद्रनाथ सरदार, वीरेंद्रर पात्र , अहमद अली, धीरज प्रसाद सिंह, शंकर गोप, तपन कुमार भगत, संजू लाहा के साथ आदि लोग उपस्थित रहे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!