Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद बिद्युत वरन महतो राखामाइंस में उत्कल का ठहराव सहित कई मांगो को रखा

जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने नयी दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और रेलवे संबंधी विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखकर उनका निराकरण करने के लिए आग्रह किया  सांसद श्री महतो ने सर्वप्रथम टाटा बक्सर रेल सेवा की लंबित मांग को पूरा करने के संबंध में कहा इस पर रेल मंत्री ने कहा कि उनकी यह मांग हर हाल में पूरी होगी और निकट भविष्य में इसकी घोषणा  कर दी जाएगी ।

रेल मंत्री ने यह भी कहा कि इस संबंध में सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। सांसद श्री महतो ने इसका अतिरिक्त टाटा एर्नाकुलम ट्रेन  की समय सारणी में सुधार करने के लिए कहा एवं इसकी फेरा बढ़ाने का भी मांग किया। इसके अतिरिक्त सांसद ने टाटा एसएमवीटी ट्रेन का भी फेरा बढ़ाने का आग्रह किया। जिस पर रेल मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। सांसद श्री महतो ने टाटा से जयनगर तक सीधी रेल सेवा एवं टाटा से जयपुर तक सीधी रेल सेवा चालू करने की भी मांग को पुन दोहराया।

इसके अतिरिक्त सांसद श्री महतो ने उत्कल एक्सप्रेस का राखामाइन्स में ठहराव एवं गीतांजलि एक्सप्रेस का घाटशिला स्टेशन में ठहराव करने के लिए मांग की।

इसके अतिरिक्त कोविड पूर्व की भांति संतरागाछी अजमेरशरीफ ट्रेन सेवा एवं शालीमार गोरखपुर ट्रेन सेवा का घाटशिला में ठहराव करने, इस्पात एक्सप्रेस ,शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस एवं टाटा खड़गपुर मेमू का गालूडीह स्टेशन पर ठहराव करने एवं हटिया हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का चाकुलिया एक्सप्रेस पर ठहराव करने की मांग की। इन सभी मांगों पर समुचित विचार करने का आश्वासन रेल मंत्री ने दिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!