मुसाबनी : पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया और मुसाबनी अंचल कार्यालय में अंचल अधिकारीयों के रिक्त पड़े पदों पर सरकार ने अंचल अधिकारीयों की पदस्थापना कर दी है.
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विजय कुमार महतो को मुसाबनी और चंचला कुमारी को डुमरिया सीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है. ये दोनों अंचल विगत कई माह से प्रभार में चल रहे थे जिसके कारण अंचल का कामकाज प्रभावित हो रहा था. आशा व्यक्त की जा रही है की अब दोनों अंचलों में अंचल अधिकारीयों के पदस्थापन के बाद लंबित पड़े कार्यों के निष्पादन में तेजी आएगी और सभी काम भी त्वरित गति से निष्पादित किये जा सकेंगे.