जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम झारखंड पंचायत राज विभाग की ओर से यरवदा पुणे में 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक एक्स्पोज़र विजिट कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में विभाग की ओर से झारखंड के विभिन्न जिला से कुल 39 प्रखंड प्रमुखों को भेजा रहा है। विभाग के सूत्रों ने बताया की इस विजिट के माध्यम से झारखंड के प्रतिनिधियों को पंचायती राज विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया जाएगा ताकि हमारे झारखंड में भी पंचायत प्रतिनिधि विकास कार्यों को तेज गति से अपने क्षेत्र की जनता तक पहुंचा सके। प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने कहा कि मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है इस विजिट के माध्यम से वहां के पंचायत स्तरीय प्रखंड स्तरीय कार्य को देखकर सीखने को मिलेगा और हमारे प्रखंड को भी विकास करने का हमें अच्छा ज्ञान मिलेगा।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल