चाकुलिया : स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को मेरा स्कूल मेरी जिम्मेदारी के बैनर तले कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार के निर्देश पर चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस दौरान केदार नाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय में स्वच्छता संबंधित निबंध प्रतियोगिता, मॉडल स्कूल में चित्रांकन प्रतियोगिता और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 200 मीटर दौड़ व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में सभी विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपना अपना हुनर दिखाया. इस संबंध में नगर प्रबंधक मोनिश सलाम ने बताया कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान नगर पंचायत क्षेत्र की सभी विद्यालय में चलकर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता हुए प्रतिभागियों को नगर पंचायत शासन द्वारा 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर रामस्वरूप यादव, कनीय अभियंता लखींद्र नाथ महली, आशीष ज्योति, असीम नाथ, अरुण महतो, प्रसेनजीत दास के साथ साथ सभी विद्यालयों के अध्यापक एवं शिक्षक मौजूद थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल