नक्सलियों ने नहर निर्माण कार्य में लगी मशीनों में लगाई आग, पुलिस कारवाई में जुटी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लोहरदगा: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी कई मशीनों में आग लगा दी। घटना को लेकर जिला पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।आगजनी की घटना बुधवार देर रात जिले के कैरो थाना क्षेत्र में हुई है। यहां नंदिनी नहर के मरम्मत कार्य लगी मशीनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गये। पुलिस घटना में शामिल नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।बताया जाता है कि इस घटना से निर्माण कार्य एजेंसी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। लगभग 40 करोड़ की लागत से इस नहर की मरम्मत का कार्य चल रहा है। पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्ण यादव के दस्ते द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है। कुछ समय पहले नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को लेवी के लिए धमकी दी थी।

लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उग्रवादियों की धरपकड़ को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें