मुसाबनी : मुसाबनी के डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के महागामा ट्रांसफर होने के बाद हजारीबाग से मुसाबनी में पदस्थापित होकर आए क्षेत्र के नए डीएसपी संदीप भगत का बुधवार को उनके कार्यालय में विभिन्न संस्थाओं संगठनों राजनीतिक दलों से जुड़े प्रखंड के गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर सबसे पहले क्षेत्र के विख्यात डॉक्टर जी सी सतपति ने उन्हें पुष्प कुछ देकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद केंद्रीय शांति समिति के सदस्य दिनेश साव, शत्रुघ्न प्रसाद, संजीवन पातर, मुखिया इसाक बाखला, मुखिया दुलारी मुर्मू, नसीम बख्श, भीम बहादुर लामा, बनबिहारी पटनायक, शम्भूनाथ पति, अक्षय ब्रह्मा, विवेक दास, आज़ाद खान, अजय शर्मा, शेख सुल्तान, शिबू भकत, संजय महंती, पुलोक बारीक आदि ने भी पुष्पगुच्छ से नए डीएसपी संदीप भगत का स्वागत किया। साथ ही उन्हें मिठाई खिलाया गया।
अपने स्वागत से अभिभूत नवपदस्थापित डीएसपी ने सभी का आभार जताया एवं अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से क्षेत्र में अमन चैन एवं शांति बनी रहे इसके लिए कार्य किया जाएगा। साथ ही अपराधिक तत्वों पर नकेल कसी जाएगी, पुराने मामलों में सभी वारंटी की गिरफ्तारी भी की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्दी लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो जाएगी, इसको लेकर भी प्रशासन पूरी तरह तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने सभी से पुलिस को सहयोग करने की अपील किया।