जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का मासिक वेतन हर महीने के 5 तारीख को उनके बैंक खाते में आया करती थी। कई कर्मचारी के बच्चे बाहर पढ़ाई करते हैं वहां के हिसाब से उन्हें पैसा भेजने में असुविधा होती थी। कई फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट द्वारा 4 तारीख के मध्य रात्रि को बैलेंस हिट करने के कारण कई बार बाउंस की स्थिति बन जाती थी। इन सभी कारणो को देखते हुए आम कर्मचारियों की लगातार मांग यूनियन के अध्यक्ष महामंत्री से होती रही थी कि सैलरी की तारीख बदलकर 1 तारीख कर दी जाए। जिसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए अध्यक्ष एवं महामंत्री ने प्रबंधन से बात किया और आज से यह लागू भी हो गया। सभी टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का वेतन आज उनके बैंक खाते में आ गया इससे कर्मचारियों में बहुत खुशी है।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल