Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

घाटशिला : श्री हनुमान जन्मोत्सव पर बी-ब्लॉक महावीर क्लब में सुंदरकांड का हुआ सामुहिक पाठ, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

घाटशिला : हनुमान जी का जन्मोत्सव ताम्रनगरी मऊभण्डार में भक्तिभाव एवं धूमधाम से मनाया गया। बी-ब्लॉक महावीर क्लब रामनवमी अखाड़ा समिति मऊभण्डार की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए एवं सुंदरकांड का सामुहिक रूप से पाठ किया। कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी विशेष रूप से देखते ही बन रही थी। इससे पूर्व पुजारी ब्रजेश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूरे विधि-विधान से प्रभु श्रीराम और उनके अनन्य भक्त वीर हनुमान जी की पूजा-अर्चना कराया। पूजा संपन्न होने के साथ ही सुंदरकांड का पाठ शुरू हुआ जो दो घंटे तक चला। सुंदरकांड की चौपाइयों से माहौल और भी भक्तिमय हो उठा। सुंदरकांड की समाप्ति उपरांत विधि-विधान से आरती कर सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की गई तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर अखाड़ा समिति के संरक्षक काल्टु चक्रवर्ती, सच्चिदानंद त्रिपाठी, अध्यक्ष जगतराम, उपाध्यक्ष राकेश दूबे, धर्मेन्द्र सिंह, प्रकाश शर्मा, मुनिब शर्मा, रविशंकर राय, अशोक चौधरी, एस राजन, एलके पांडेय, लाइसेंसी शम्भू जेना, शुरू रेवानी, संजीव सिंह तोमर, अशोक पाठक, दिल बहादुर सोनार, मोहन दास, प्रदीप सिंह तोमर, दीपक सिंह, मंतोष मंडल, साधन बागती, एपी जैसी, निरंजन सतपति, हरेकृष्ण पातर, चंद्रमा सिंह, विद्यासागर पातर, सपन देव, माणिक महंती, प्रमोद सिंह, हिमालय बागती, वीर कुमार साहू, आशीष बागती, बापी मण्डल, ऋतु सिंह, राजा दत्ता, राजेश दूबे, रितेश गुरुम, ओम ठाकुर, सुरेश, निखिल प्रसाद, अमन साव, रितेश शर्मा, ललित नमाता, प्रेम रेवानी, प्रकाश रेवानी, अभय दूबे, विवेक दूबे, सौगात, एरिक समेत कई अन्य उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!