चाईबासा: शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने एवं विरोध करने पर धमकी देते हुए एक लड़की का आपत्तिजनक फ़ोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करदेने की धमकी देने वाले मझगांव थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले बलियापोस, खैरपाल गांव के आरोपी नागेंद्र कुलुवा , उम्र- 21 वर्ष , पिता; बिरंची कुलुवा को को सदर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । दर्ज मामले के अनुसार पीड़िता के आवेदन पर सदर थाना में भारतीय दंड विधान एवं आई० टी० एक्ट की सुसंगत धाराओ के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, तथा दिनांक 30/7/2023 को इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त नागेन्द्र कुलुवा को मझगांव पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर मंडल कारा चाईबासा भेज दिया गया ।
गिरफ्तार करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों के नाम :–
प्रवीण कुमार , पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सदर थाना।
पु०अ०नि०सौरभ कु० ठाकुर
स०अ०नि० रंजीत कु० सिंह एवं सशस्त्र बल।
