मुसाबनी : अपनी सख्त और सटीक कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले मुसाबनी के अंचल अधिकारी विजय कुमार महतो ने पिछले दिनों एक साथ हुए पांच हाथियों की मौत को काफी गंभीरता से लिया है. लगातार पांच दिनों से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में व्यस्त रहने के बाद उन्होंने हाथियों के संरक्षण के लिए वन विभाग , एच सी एल, यूसिल एवं विद्युत् विभाग के अधिकारीयों के साथ अंचल कार्यालय में में लम्बी बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने सबसे पहले हाथी मेरे साथी के नाम से एक व्हाट्स एप्प ग्रुप बनाया और सभी सम्बंधित विभाग के लोगों को उसमे जोड़ा ताकि इस सम्बन्ध में तत्काल सभी जिम्मेवार लोगों के बीच सूचनाओं का आदान -प्रदान हो सके.
इसके बाद उन्होंने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हाथी की मौत के मामले पर जिला प्रशासन काफी गंभीर है और यह भारी चूक का मामला है. इस घटना की पुर्नावृति न हो इसके लिए हम सभी लोगों को सजग रहना है. किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैले और सूचनाओं का सही आदान प्रदान हो इसके लिए यह ग्रुप बनाया गया है. उन्होंने वन विभाग के अधिकारीयों से जानकारी हासिल किया की हाथियों के संरक्षण और ग्रामीणों के बचाव की दिशा में अबतक क्या उपाय किये गए हैं ? वन विभाग के अधिकारीयों ने उन्हें अबतक की अद्यतन स्थिति से अवगत करवाया . विद्युत् विभाग को यह निर्देश दिया गया की वो लोग जंगलों से गुजरने वाले सभी बिजली के तारों को अविलम्ब ऊँचा कर दें . इसके लिए प्रशासन स्तर पर जो भी सहायता चाहिए होगी वो उपलब्ध करवाई जायगी . इसके साथ ही एच सी एल, एवं यूसिल के लोगों को साथ लेकर भी स्थल का निरिक्षण कर लें . क्योंकि यदि फिर से कोई घटना होगी तो किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायगा. उन्होंने कहा की हाथी झारखण्ड का राजकीय पशु है इसका संरक्षण हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है. इसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने हाथियों से बचाव के लिए केन्दाडीह के जानेगोडा, लोटोगोडा, के ग्रामीणों के बीच पटाखों एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया.