चाकुलिया : भादो अमावस्या पर 14-15 सितम्बर को चाकुलिया रानी सती दादी मंदिर में होगा भव्य उत्सव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार मेन रोड स्थित राणी सती दादी मंदिर में हर साल भादो मास की अमावस्या को उत्सव के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष गुरुवार 14 सितम्बर को श्रद्धा और विश्वास के साथ भादो अमावस्या पर राणी सती दादी जी की विशेष पूजा होगी. सारे दिन पूजा, संध्या में आरती एवं रात्रि आठ बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा जागरण भजन कीर्तन का आयोजन होगा. वहीं 15 सितंबर को मंगला आरती, जात पूजन, मंगलपाठ, श्रृंगार आरती, भंडारा और रात्रि में कोलकाता के कलाकार विजय गर्ग एवं टीम द्वारा भजन का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर दादी जी के दरबार को रंग बिरंगे खुशबूदार फूलों से सजाया जाएगा. साथ ही मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी. इस दौरान राणी सती मंदिर होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने आते है. इस कार्यक्रम को सुंदर एवं भव्य बनाने के लिए श्री राणी सती मंदिर कमिटी एवं राणी सती मेला आयोजन समिति के सभी सदस्य जुटे हुए हैं.

Leave a Comment

और पढ़ें