Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

धनबाद : 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को AISMJWA द्वारा निकाले जा रहे तिरंगा शोभा यात्रा की तैयारी जोरो पर , चौक-चौराहों पर लग रहे हैं 15 तोरणद्वार,डीजे और भांगड़ा होंगे आकर्षण का केंद्र

धनबाद:76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को धनबाद के कतरास मोड़ से झरिया चिल्ड्रेन पार्क तक निकाली जा रही शोभायात्रा के प्रति धार्मिक,सामाजिक,राजनीतिक और‌ मीडिया हाउस का रूझान बढ़ रहा है.जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ही विभिन्न संगठनों का उत्साह भी बढ़ रहा है.

जी हां देश‌ में पहली बार किसी पत्रकार संगठन द्वारा प्रायोजित इस शोभायात्रा में शामिल होने के लिए दर्जनों संस्थाओं ने अपनी कृतज्ञता प्रकट की है.धनबाद से भारत के सभी पत्रकारों को एकजुटता के संदेश के साथ अपने अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूकता का संदेश लिए इस शोभायात्रा को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं AISMJWA के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी.

इस शोभायात्रा की जानकारी देते हुए श्री जायसवाल ने बताया कि देश में यह पहली बार होगा जब किसी पत्रकार संगठन द्वारा ऐसा भव्य और ऐतिहासिक आयोजन देखने को मिलेगा जिसमें 100मीटर लंबाई वाले तिरंगे को शोभायात्रा के साथ 500 से 1000 देशभक्त लेकर चलेंगे.उन्होने बताया कि शहर के लगभग 15 से 20 जगहों पर शोभायात्रा के सम्मान में न सिर्फ तोरणद्वार ही लगाए जा रहे हैं बल्कि 3 किमी लंबी यात्रा के दौरान जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा चाय-पानी-शरबत के साथ स्वागत भी किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि आयोजन में शामिल देशभक्ति गीत पर आधारित डीजे साउण्ड सिस्टम और भांगड़ा टीम का नृत्य आकर्षण का केंद्र होगी.उन्होने बताया कि अब तक लगभग 15 से 20 संस्थाओं को आमंत्रण पत्र भेजा गया है.इसके अलावा 14 अगस्त को माईक सिस्टम से धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार वाहन भी घूमेगा.कार्यक्रम में कई संगठन के प्रतिनिधिमंडल के अलावा विधायक,सांसद,राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष,महासचिव, सचिव और स्कूल-कालेज के छात्र भी शामिल होंगे.

कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी को अग्रिम बधाई दी है.साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में 10 तोरणद्वार लगाने के लिए भारत न्यूज 24 के संचालक रमेश पांडेय और गणेश पांडेय को भी धन्यवाद दिया है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!