जादूगोड़ा : नवरात्र के अवसर पर दुर्गा वाहिनी एवं विश्व हिन्दू परिषद् के सदस्यों ने यूसिल शिव मंदिर जादूगोड़ा में शस्त्र पूजन किया. इस मौके पर मंदिर परिसर स्थित दुर्गा पूजा मंडप के पास दुर्गा वाहिनी की महिला सदस्यों तथा विहिप के सदस्यों ने एकत्र होकर शस्त्र पूजन किया.
इस मौके पर दुर्गा वाहिनी की प्रान्त सह संयोजिका अरुणा सारंगी ने कहा की वर्तमान समय में महिलाओं को शास्त्र के साथ साथ शस्त्र की भी आवश्यकता है. नारी को अपनी रक्षा स्वयं करने के लिए तैयार रहना होगा. दुर्गा वाहिनी इसी दिशा में कार्य कर रही है. वाहिनी की महिला सदस्य हर गाँव और कस्बों की बच्चियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रही है.
इसके बाद गुरु कंचन सारंगी ने शस्त्र पूजन संपन्न करवाया.
इस मौके पर जिला दुर्गा वाहिनी की संयोजिका अर्चना सिंह,प्रखंड संयोजिका सुमित्रा गिरी, विहिप से मृत्युंजय किशोर दुबे, राजकिशोर मिस्त्री,राजेश कुमार,लाल बाबु , आजाद, आदि सदस्य उपस्थित थे.