जमशेदपुर : पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार और जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के खेल शाखा के संयुक्त तत्वाधान जमशेदपुर के टीन प्लेट स्थित टेनप्लेट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक दिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसमें जिला के विभिन्न क्षेत्रों के कुल 175 पुरुष और महिला प्रतिभागियों ने क्रमशः तीरंदाजी, मटका दौड़ , भारा दौड़ , गुलेल, गेंड़ी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया । आयोजन समिति की ओर से खेलों के समापन के उपरांत विजयी खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी एवं उपस्थित अतिथियों ने बारी-बारी से पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आज के प्रतियोगिताओं के परिणाम :
- तीरंदाजी ( पुरुष वर्ग ) : ( महिला वर्ग )
*********************
प्रथम -चेतन हांसदा प्रथम – काजल कोल
द्वितीय – साजन टूडू द्वितीय -सोनिया बरूवा
तृतीय – श्यामू चरण मांझी तृतीय – रेनू सरदार
- गुलेल से निशानेबाजी (पुरुष वर्ग): ( महिला वर्ग )
**************************
प्रथम – विकास बारदा प्रथम – सरस्वती सोरेन
द्वितीय – अनमोल बोदरा द्वितीय – सोनाली मार्डी
तृतीय – सुनील हांसदा तृतीय – चंपा मनी बास्के
- मटका दौड़ – ( पुरुष वर्ग ): ( महिला वर्ग )
*********************
प्रथम – राजेश हेंब्रम प्रथम – पूर्णिमा हांसदा
द्वितीय – आकाश भूमिज द्वितीय – आशा मनी हांसदा
तृतीय – समीर हो तृतीय – अंकिता गोराई
- गेंड़ी दौड़ – ( पुरुष वर्ग ):
*******************
प्रथम – विनीत कूदादा
द्वितीय – प्रदीप बेसरा
- भारा दौड़ – ( पुरुष वर्ग। ):
*********************
प्रथम – अंशु गोराई
द्वितीय – मनोज गुड़िया
तृतीय – रोशन गुड़िया
( महिला वर्ग ):
प्रथम – संजू सोरेन
द्वितीय – संतन बांगे
तृतीय – सिमरन उग्रसांडी
इस आयोजन को सफल बनाने में निर्णयक के रूप में मुख्य रूप से एम अरसद, जे के पी सिंह, डब्लू रहमान, सरवन कुमार, ऋषिकेश बारिक, विनय कुमार और श्याम कुमार शर्मा कि सहयोग रहा।
जिला स्तर पर आयोजित आज के प्रतियोगिता में पहले और दूसरे स्थान पर आने वाले विजयी प्रतिभागियों का 18 सदस्यी दल आगामी दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को चाईबासा स्थित जिला क्रीड़ांगन आयोजित प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।