Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमशेदपुर : टेल्को स्टेडियम में आयोजित किया गया विशेष बच्चों के लिए एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।  जिसमें विशेष बच्चों के लिए संचालित शहर के 10 विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों के लिए अभय बनर्जी फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया।  बतौर मुख्य अतिथि प्लांट हेड  टाटा मोटर्स जमशेदपुर रविंद्र कुलकर्णी ने मौके पर पहुंचकर झंडोतोलन करते हुए खेल-कूद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित दिव्यांग  खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दिया ,  उन्होंने कहा हमें गर्व है जमशेदपुर शहर में दिव्यांग बच्चों के लिए कई रचनात्मक कार्य किए जाते हैं , जो एक उदाहरण है । इस क्षेत्र में विशेष बच्चों के लिए अभया बनर्जी फाउंडेशन के द्वारा  लगातार रचनात्मक और बेहतर प्रयासों के लिए बधाई और शुभकामना दिया।    खिलाड़ियों और तकनीकी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता के विजयी  खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जमशेदपुर की जानी-मानी समाज सेविका  एवं  उपाध्यक्ष राजस्थान मैत्री संघ जमशेदपुर  कुमुद अग्रवाला  और  एशिया गोल्ड मेडलिस्ट मास्टर एथलीट संजीव कुमार तोमर ने भी विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में कुल 27 स्पर्धाओं का आयोजन हुआ । जिसमें शहर के 10 विद्यालयों के 125 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिनमें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया।  प्रतिभागियों विद्यालयों के नाम : आशा किरण स्कूल टेल्को ,  स्कूल आफ होप बिस्टुपुर, जीविका सोनारी , ज्ञानोदय नोबल एकेडमी , नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड , बाराद्वारी ,जमशेदपुर,  सिद्धेश्वर मुख बधिर विद्यालय बारीडीह,  दिव्या ज्योति नेत्रहीन संस्थान कदमा ,  बाराद्वारी , एस्पायर  और  ‘पाथ ‘जमशेदपुर । खेलकूद की स्पर्धाओं को पूरा करने में 16 तकनीकी अधिकारियों ने अहम योगदान दिया।  प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से :200 मीटर , 100 मीटरों 50 मीटर , 25 मीटर की दौड़ , लंबी कूद , स्टैंडिंग जम्प,  गोला फेंक , थ्रो बॉल , पासिंग द पार्सल  का आयोजन हुआ।

समग्र विजेता के रूप में सिद्धेश्वर मुख बधिर  स्कूल रहा , वहीं उपविजेता के रूप में टेल्को आशा किरण स्कूल रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अभय बनर्जी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर जोहर बनर्जी, मनीष जैन , वंदना जैन , मदन बिहारी , रश्मि श्रीवास्तव,  बरनाली दास , उत्तम मिश्रा ,  सुषमा पांडे ,   अमितेश पांडे, तमाली चक्रवर्ती,   प्रणबानंद बनर्जी, डॉक्टर डॉली गुप्ता , डॉ अनूप गुप्ता, प्रेम गोगना , निधि बासु, सुब्रजीत बासु, तकनीकी अधिकारी के रूप में सुबोल चटर्जी ,एम एल चटर्जी, श्रवण कुमार , जे के पी सिंह , एम अरशद , डब्लू रहमान , विजय कमलेश कुमार , नितिन कुमार,  एन सी  देव एवं अन्य का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्याम कुमार शर्मा ने किया। अतिथियों का स्वागत डॉक्टर जौहर बनर्जी ने किया।

खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम : 200 मीटर की दौड़ प्रथम प्रिंस कालिंदी , द्वितीय राजा कुमार,  तृतीय निखिल सुंडी।

100 मीटर की दौड़ बालिकाओं के लिए -प्रथम स्वीटी कुमारी , द्वितीय सुमन बाग ,तृतीय देवंती कुमारी।

लंबी कूद बालिका वर्ग -प्रथम काजल कुमारी,  सुमन बाग द्वितीय , स्वीटी कुमारी तृतीय।

लंबी कूद बालक वर्ग -प्रथम कौशल शाह , द्वितीय शुभम , तृतीय राजन कुमार।

गोला फेक बालक वर्ग -प्रथम राजा कुमार , द्वितीय अंशु कुमार , तृतीय प्रिंस कालिंदी।

पासिंग द पार्सल _कृष्ण उदय भट्टाचार्या   प्रथम , द्वितीय एम डी रेहान , तृतीय ए राधिका ।

50 मीटर की दौड़ -प्रथम दीपक पासवान, द्वितीय विनय सिंह ,तृतीय एम डी रिजवान।

100 मीटर की दौड़ 15 वर्ष से कम बालक वर्ग- प्रथम पियूष प्रधान ,जीत कुमार द्वितीय , तृतीय नितिन कुमार। 100 मीटर की दौड़ लड़कियों के लिए 15 वर्ष से कम आयु वर्ग -प्रथम काजल कुमारी , द्वितीय लक्ष्मी महतो, तृतीय खलीफा परवीन।

गोला फेंक :बालक वर्ग 15 वर्ष से कम प्रथम पियूष प्रधान,  द्वितीय आकाश प्रमाणिक,  तृतीय जीत कुमार।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!