Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चाकुलिया में कांग्रेस पार्टी के संगठन प्रभारी ने कहा 19 पंचायतों में किया जाएगा संगठन का विस्तार

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के संगठन प्रभारी सनातन भकत ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि चाकुलिया प्रखण्ड के अन्तर्गत चार मण्डल कांग्रेस कमिटी, 19 पंचायत कांग्रेस कमिटी एवं बुथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी का सशक्त कमिटी का गठन कुछ दिनों में देखने को मिलेगा. आज मेरा संगठनात्मक सशक्तिकरण के विषय को लेकर दौरा कार्यक्रम जिला कांग्रेस द्वारा निर्धारित किया गया है. मुझे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कई सुझाव दिए है. संगठन का कार्य कुछ स्थानों पर सामान्य है, अधिकांश क्षेत्र में संगठन के लिए बहुत कार्य करने की जरूरत बताई गई है जिस पर रणनीति के तहत कार्य योजना तैयार कर संगठन को मजबूत बनाया जाएगा.
कांग्रेस कमिटी के अलावे कांग्रेस पार्टी में सेवादल कांग्रेस, एनएसयुआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग, आदिवासी कांग्रेस, अनुसूचित जाति विभाग, ओबीसी विभाग, पंचायती राज विभाग, विधि विभाग, आरटीआई विभाग, मनरेगा विभाग, किसान विभाग, प्रोफेशनल कांग्रेस, असंगठित कामगार कांग्रेस, इंटक, सोशल मीडिया विभाग सहित 25 से भी अधिक विभागों के अध्यक्ष, चेयरमैन की नियुक्ति सभी रिक्त पदों पर की जाएगी. वैसे सभी पदों पर कार्य करने के लिए इच्छुक कार्यकर्तागण अपना पत्र या बायोडेटा प्रखण्ड कमिटी के कार्यालय में जमा कराए या मुझसे सम्पर्क कर दे सकते है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नीति सिद्धांत को संगठन एवं कार्यकर्त्ता के माध्यम से मजबूत किया जाएगा. कार्यकर्त्ताओं के माध्यम से आम जनता तक महंगाई, बेरोजगारी, राष्ट्रीय उपक्रम के बिक्री के विरुद्ध, जन-सम्पर्क अभियान कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. संगठन सशक्तिकरण के विषय को लेकर प्रखण्ड अध्यक्ष के कार्य, मण्डल अध्यक्ष के कार्य, पंचायत अध्यक्ष एवं बुथ अध्यक्ष के कार्य क्षेत्र के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी कर रहा हूँ जिसका समीक्षा मेरे द्वारा की जाएगी. समीक्षा सम्बन्धी सभी रिपोर्ट जिलाध्यक्ष को प्रदान की जाएगी. चाकुलिया प्रखण्ड में आम लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी पूर्व की भाँति फिर से लोकप्रिय होगा.
*प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष के कार्य :*
1. प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी में सभी पदों पर उपयुक्त एवं जिम्मेदारी का निर्वाह करने वाले सदस्य को पद पर मनोनयन करना, (उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, प्रवक्ता, कार्यालय प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी, कार्यकारिणी सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य) का चयन करना.
2. प्रवक्ता, सोशल मीडिया प्रभारी को प्रशिक्षण प्रदान करना,
3. प्रखण्ड कमिटी के लिए कोष एकत्र करना,
4. प्रखण्ड स्तर पर आंदोलन का रूप रेखा तैयार करना,
5. प्रखण्ड स्तर पर सम्मेलन, जनसभा, रैली, पदयात्रा, जन-समस्याओं को लेकर प्रखण्ड स्तर अनुमण्डल स्तर पर धरना प्रदर्शन आयोजित करना,
6. मिशन 2024 के लिए सभी कांग्रेसजनों को चुनाव के लिए तैयार करना,
7. मण्डल कांग्रेस कमिटी को सहयोग प्रदान करना,
8. एआईसीसी, प्रदेश कांग्रेस कमिटी एवं जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा निर्देशित सभी कार्यक्रमों को आयोजित करना, सफल बनाना.

*मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष के कार्य :*

1. मण्डल कांग्रेस कमिटी में सभी पदों पर उपयुक्त एवं जिम्मेदारी का निर्वाह करने वाले सदस्य को पद पर मनोनयन करना, (उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, प्रवक्ता, कार्यालय प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी, कार्यकारिणी सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य) का चयन करना.
2. मण्डल क्षेत्र के पंचायतवार संगठन पर्यवेक्षक के पद पर वरीय कांग्रेस नेताओं को नियुक्त करना,
3. मण्डल क्षेत्र के सभी पंचायत कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष का चयन करना, पंचायत कमिटी गठन कराना,
4. मण्डल कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता, सोशल मीडिया प्रभारी को प्रशिक्षण प्रदान करना,
5. मण्डल कमिटी के लिए कोष एकत्र करना,
6. मण्डल स्तर पर आंदोलन का रूप रेखा तैयार करना,
7. मण्डल स्तर पर सम्मेलन, नुक्कड़ सभा, रैली, पदयात्रा, जन-समस्याओं को लेकर मण्डल स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित करना,
8. मिशन 2024 के लिए सभी कांग्रेसजनों को चुनाव के लिए तैयार करना,
9. पंचायत कांग्रेस कमिटी को सहयोग प्रदान करना,
10. एआईसीसी, प्रदेश कांग्रेस कमिटी एवं जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा निर्देशित सभी कार्यक्रमों को आयोजित करना, सफल बनाना.

*पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष के कार्य :*

1. पंचायत कांग्रेस कमिटी में सभी पदों पर उपयुक्त एवं जिम्मेदारी का निर्वाह करने वाले सदस्य को पद पर मनोनयन करना, (उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, प्रवक्ता, कार्यालय प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी, कार्यकारिणी सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य) का चयन करना.
2. पंचायत क्षेत्र के बुथ अध्यक्ष को नियुक्त करना,
3. बुथ कमिटी को विस्तार करना,
4. बुथवार सोशल मीडिया प्रभारी को नियुक्त करना,
5. बुथ स्तर पर जन-सम्पर्क अभियान चलाना,
6. बुथ स्तर पर नुक्कड बैठक आयोजित करना,
8. बुथ स्तर पर घर-घर पर्चा वितरण कर कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांतों को पहुँचाना, भाजपा सरकार के गलत नीतियों का प्रतिकार करना,
9. मिशन 2024 के लिए बुथ स्तर पर चुनाव का महौल तैयार करना,
9. चुनाव के समय बुथ स्तर पर तीन बार पर्चा वितरण करना 1. पार्टी प्रत्याशी का परिचय पर्चा, 2. पार्टी का घोषणापत्र, 3. पार्टी प्रत्याशी का सिंबल वाला पर्चा वितरण का कार्य,
10. बुथ ऐजेंट तैयार करना, प्रशिक्षण देना, मतदान के दिन बुथ के बाहर 5-10 सदस्यों का टीम तैयार करना,
10. एआईसीसी, प्रदेश कांग्रेस कमिटी एवं जिला कांग्रेस कमिटी, मण्डल कांग्रेस कमिटी द्वारा निर्देशित सभी कार्यक्रमों शामिल होना.

इस दौरान बैठक में चाकुलिया प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अंतर्गत 3 नए मंडल बनाये गए. जिसमे बेन्द मंडल , मटियाबांधी तथा कालापात्थर को शामिल किया गया है. अध्यक्ष क्रमशः जयंत पांडा, पुरुषोत्तम बाल्मीकि, एवं पिथो सोरेन को नियुक्त किया गया.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!