चाकुलिया क्षेत्र में निरंतर हो रही वर्षा, घने कोहरे, तापमान में निरंतर उतार-चढ़ाव एवं मच्छरों के निरंतर बढ़ते प्रकोप की वजह से मौसमी बीमारी व मलेरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इस दौरान चाकुलिया शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया से ग्रसित हो रहे है. दूसरी तरफ चाकुलिया शहर जो कुछ माह पूर्व तक मच्छर रहित था. लेकिन इस शहर में भी भारी पैमाने पर मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. दिन के समय भी मच्छर कहीं भी ठीक से बैठने नहीं दे रहे हैं. मच्छरों के प्रकोप से क्षेत्र के आम नागरिक तक परेशान है. लेकिन स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है. सूत्रों के अनुसार इस समस्या के लिये नगर पंचायत प्रशासन व ग्रामीण क्षेत्र के लिए अस्पताल प्रबंधक मुख्य रूप से जिम्मेदार है. नगर पंचायत प्रशासन मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए जरूरी रसायन का छिड़काव व फौगिंग नियमित करवाता था. लेकिन इस कार्य में लगे कर्मियों को लंबे समय से रसायन उपलब्ध नहीं करा रहा है.
