यूपी के नोएडा में जय पुरिया इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट कॉलेज की ओर से वार्षिक उत्सव के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री जमुना टुडू शामिल हुई. इस दौरान सर्वप्रथम जमुना टुडू को चांदी का थाली एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पद्मश्री जमुना टुडू ने अपनी जीवन के संघर्ष एवं पेड़ पौधों के लिए प्रेरणा के संबंध में सभी छात्र छात्राओं को बताया. इसके बाद सभी छात्रों छात्रों द्वारा जमुना टुडू को बारी बारी से एक-एक कर प्रश्नों पूछा जमुना टुडू ने सभी प्रश्नों का जवाब बहुत ही अच्छा तरीका से दिया. बहुत बच्चों ने पूछा कि हम सभी पेड़ बचाना पौधा लगाना आप की प्रेरणा से सीखें है. लेकिन आपको यह प्रेरणा कहां से मिली. इस दौरान जमुना टुडू ने अपने बचपन का याद करते हुए उन्होंने अपने पिता से प्रेरणा मिलने का बात कही. बहुत सारे छात्रों ने पूछा आप किस पेड़ को ज्यादा प्यार करती है. इस बात पर जमुना टुडू ने बताया कि मेरा कोई संतान नहीं है. इसीलिए मैं सभी पेड़ पौधों को बच्चों की तरह प्यार करती हूं और आगे भी करती रहूंगी. बच्चों ने जमुना टुडू का बात सुनकर भावुक हो गए. इस मौके पर डायरेक्टर सुभोजित राय, कॉलेज के मैनेजमेंट राहुल सिंह, तरुण सर सभी मिलकर जमुना टुडू को स्वागत किया और उनका मार्गदर्शन सुना अंत में कॉलेज मैनेजमेंट की ओर से पद्मश्री जमुना टुडू को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया.
