Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

विश्व हाथी दिवस के अवसर पर आयोजित स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल हुई पद्मश्री जमुना टुडू, हाथियों के हमले से प्रभावित लोगों का मुआवजा बढ़ाने की मांग की

चाकुलिया : विश्व हाथी दिवस के शुभ अवसर पर शनिवार को उड़ीसा के भुवनेश्वर में भारत सरकार की ओर से वन एवं पर्यावरण विभाग की देखरेख में स्टेयरिंग कमेटी का बैठक हुई. उक्त बैठक में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे शामिल थे. इस बैठक में पद्मश्री जमुना टुडू ने हिस्सा लिया. इस दौरान पद्मश्री जमुना टुडू ने सर्वप्रथम दोनों मंत्रियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जमुना टुडू ने बताया कि हमारे झारखंड राज्य में बहरागोड़ा विधानसभा में हाथियों का उपद्रव बहुत बढ़ गया है. क्षेत्र के अनेक लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने बताया कि जंगल की हाथी जंगल में ही रहे इसके लिए सरकार को पहल करनी चाहिए. जंगल के अंदर फलदार वृक्ष लगे ताकि हाथी को भोजन समय पर जंगल में ही मिले. जंगल में खाने का व्यवस्था नहीं रहने के कारण गांव की तरफ आ रहे हैं. जमुना टुडू ने भारत सरकार के मंत्रियों के सामने और एक मांग रखा की हाथी में मरने वालों को 4 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपया दिया जाय. घायल होने पर 5 लाख रुपए दिया जाय. घर तोड़ने और फसल बर्बाद करने पर 7 दिन का अंदर मुआवजा राशि देने की सरकार व्यवस्था करें. उक्त बैठक में सभी राज्यों के प्रतिनिधि ने भाग लिया. इस मौके पर संभुनाथ मल्लिक, राजीव महापात्र, मानसिंह टुडू, काकोली मल्लिक उपस्थिति थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!